Pawan Singh Bhojpuri Superstar: बिहार के आरा के रहने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पर शो के दौरान उन पर पत्थर फेंका गया है. घटना सोमवार की है. पवन सिंह का प्रोग्राम यूपी के बलिया में था. पत्थर चलने के बाद कार्यक्रम में आए लोगों के बीच भगदड़ मच गई. भीड़ में से किसने पवन सिंह पर पत्थर फेंका यह पता नहीं चला. शुक्र रहा कि यह पत्थर पवन सिंह को नहीं लगा. लेकिन थोड़ा सा इधर-उधर होता तो पत्थर लग सकता था.
'हिम्मत है तो सामने आए'
पत्थर चलने के बाद पवन सिंह ने गाना रोक दिया. पवन सिंह ने मंच से ही पूछा- "यह पत्थर किसने फेंका है? हिम्मत है तो सामने आए." पवन सिंह ने कहा कि लाखों की संख्या में उनके प्यार करने वाले भाई कार्यक्रम में आए हैं. ये कौन दुश्मन है जिसने मुझ पर ढेला चलाया है? अगर कुछ हो जाएगा तो कितने लोगों का पैसा फंस जाएगा. काम रुक जाएगा.
इस दौरान पवन सिंह की बातों को सुनकर उनके फैंस शोर मचाने लगे. इस पर आगे पवन सिंह ने कहा कि इतने चाहने वाले आए हैं. पत्थर फेंकने वाले से कहा कि पावर है तो जिसने यह किया है वह सामने आकर दिखा दे. उन्होंने कहा कि छुपकर वार मत करो. एक ढेला चलाने से क्या होगा. पवन सिंह को किसी ने रोका है. पवन सिंह को कोई रोक नहीं सकता है. माता-पिता और भगवान का आशीर्वाद रहना चाहिए.
पांच मार्च को पटना में था कार्यक्रम
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पांच मार्च को पटना भी आए थे. होली मिलन समारोह में उनका कार्यक्रम था. इसके बाद छह मार्च को उनका यूपी के बलिया में कार्यक्रम था जहां इस तरह की घटना हुई है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: 'नौकरी तभी मिलेगी जब जमीन दोगे', लालू ने ऐसे ही ली करोड़ों की जमीन? रविशंकर प्रसाद ने बताया