Patna Gandhi Maidan News: पटना के गांधी मैदान में हर दिन लोग सुबह-शाम टहलने के लिए जाते हैं. कोई खेलने के लिए भी जाता है. इस बीच पटना आयुक्त कार्यालय की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि 10 से लेकर 25 जनवरी तक गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री पर रोक रहेगी. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को लेकर पटना आयुक्त कार्यालय की ओर से सुरक्षा को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. गांधी मैदान में परेड आदि का पूर्वाभ्यास भी होता है इसको लेकर भी यह निर्णय लिया गया है.
नोटिस में साफ लिखा गया है कि मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक करने वालों के लिए पूर्णतः गांधी मैदान बंद रहेगा. पटना प्रमंडल आयुक्त कार्यालय से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि इस बार गणतंत्र दिवस का राजकीय समारोह गांधी मैदान में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा. समारोह में बिहार सरकार के कई विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी. इसको बनाने की तैयारी गांधी मैदान में बड़े स्तर पर की जाएगी.
11 जनवरी से शुरू होगा परेड का पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस के दिन परेड का आयोजन भी होता है. परेड का पूर्वाभ्यास संबंधित कार्यालय में होता था जो इस बार गांधी मैदान में ही होगा. पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में ही प्रारंभ होगा. साथ ही जितनी भी तैयारियां हैं इस बार वो गांधी मैदान में ही होती रहेंगी. इसको देखते हुए गांधी मैदान में 10 से 25 जनवरी तक आम जनों के लिए किसी भी गतिविधि के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
26 जनवरी से शुरू हो जाएगी एंट्री
10 जनवरी से 25 जनवरी तक सिर्फ गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी में लगे पदाधिकारी या कर्मी ही गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं. कर्मियों के लिए एक या दो गेट खुला रखा जाएगा. अन्य सारे गेट बंद रहेंगे. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान में जो आयोजन होगा उसके लिए गेट खुला रहेगा. उस दिन एंट्री शुरू हो जाएगी. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान में विशेष तैयारी की जाती है. परेड के साथ झांकी आदि निकाली जाती है. पटना प्रमंडल कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय गांधी मैदान के पास में ही है. सभी कार्यक्रम की तैयारी वरीय अधिकारियों की निगरानी में होगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में क्या फिर बदलेंगे राजनीतिक समीकरण? JDU कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिया जवाब