नालंदा: बिहार में कल से 42 हजार नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि, नालंदा जिले के 172 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पर रोक लगा दी है. इनमें से 150 अभ्यर्थी वैसे हैं, जिनके प्रमाण पत्र जाली निकले थे. वहीं, 22 अभ्यर्थियों के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच चल रही है. इधर, अभ्यर्थियों ने बिना कारण बताए नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं करने का आदेश जारी होने के खिलाफ मंगलवार को समाहरणालय का घेराव किया.


अभ्यर्थियों ने अधिकारी को खदेड़ा


घेराव की सूचना पाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अभ्यर्थियों का आक्रोश देखकर जिला शिक्षा कार्यालय के पास ही वे गाड़ी छोड़कर मौके से पैदल फरार हो गए. हालांकि, अभ्यर्थियों ने काफी दूर तक डीईओ को खदेड़ा, लेकिन वे भाग निकले. दरअसल, जिले में शिक्षक नियोजन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय चक्र के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है. हालांकि, इन अभ्यर्थियों की कागजात की जब जांच की गई तो उसमें बड़ा खुलासा हुआ है.


बिहार पुलिस ने चार साल के बच्चे का 40 हजार में कर दिया 'सौदा', सुपौल की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप


दरअसल, विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सीडी, वेबसाइट या पत्र से जब मिलान किया गया तो, उनमें 150 ऐसे अभ्यर्थी निकले जिनका प्रमाण पत्र या तो गलत  निकला या संदेह के घेरे में है. साथ ही 22 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनके खिलाफ तृतीय चक्र के नियोजन के क्रम में विभाग को शिकायत मिली है. ऐसे में उनकी जांच की जा रही है. इस बाबत 172 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी गई है.


अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप


हालांकि, अभी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि 172 अभ्यर्थियों पर लगी रोक के बाद कितने अभ्यर्थियों को कल नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इधर, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर लगाए गए रोक के बाद अभ्यर्थियों ने बिहारशरीफ स्थित समाहरणालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव किया.


अभ्यर्थियों ने नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो उन्हें प्रथम, द्वितीय और तीसरे चक्र में चयनित कर लिया गया. लेकिन जब उन्हें नियुक्ति पत्र देने की बात आई तो बिना कुछ बताए ही एक दिन पहले पत्र जारी कर नियुक्ति प्रमाण पत्र देने पर रोक लगा दिया गया. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा पर चौंके CM नीतीश कुमार, सवालों के जवाब में कही ये बात


Bihar Crime: तालाब में मिली तीन दिनों से लापता युवक की लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस