Bangladesh Flight: पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जाना था काठमांडू, सामने आई ये वजह
Bangladesh to Kathmandu Flight: एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग तो कराई गई लेकिन किसी यात्री को बाहर नहीं निकाला गया. दोपहर एक बजे के आसपास फ्लाइट की लैंडिंग हुई है.
![Bangladesh Flight: पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जाना था काठमांडू, सामने आई ये वजह Bangladesh to Kathmandu Flight emergency landing at Patna airport in Bihar ann Bangladesh Flight: पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जाना था काठमांडू, सामने आई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/472d394b371d46c72671b19d19751bbd1683280042594169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बांग्लादेश की एक फ्लाइट (Bangladesh Flight) की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर कराई गई. दोपहर के करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. लैंडिंग के बाद सभी यात्री फ्लाइट के अंदर ही रहे. फ्लाइट पर बोइंग बांग्लादेश लिखा हुआ है. यह फ्लाइट बांग्लादेश की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट बांग्लादेश से काठमांडू (Kathmandu) जा रही थी, लेकिन किसी पैसेंजर के साथ मेडिकल प्रॉब्लम होने के कारण पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
यात्री की तबीयत अभी ठीक है
बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उसमें ही उचित व्यवस्था की गई है. यात्री को बाहर नहीं निकाला गया है. जिस यात्री की तबीयत खराब हुई थी उसकी हालत अब ठीक हो चुकी है. अभी पटना एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट लगी है. टेक्निकल चेकिंग भी की जा रही है.
'पटना एयरपोर्ट पहले इस तरह की घटना हो चुकी है'
पटना एयरपोर्ट पर करीब ढाई घंटे बीतने के बाद भी बांग्लादेश की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर ही है. यात्रियों को तो नीचे नहीं उतरने दिया गया, लेकिन उनके खाने-पीने के सामान को फ्लाइट में ही व्यवस्था की गई है. इतना वक्त किस वजह से लगा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर ऐसा नहीं है कि यह पहली घटना हुई है. इससे पहले इस तरह की घटना हो चुकी है. एयरपोर्ट के एक कर्मी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि करीब एक साल पहले भी बांग्लादेश की ही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी और लगभग दो घंटे के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी थी.
गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट है कैंसिल
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर पहले से ही यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हुई है. गो फर्स्ट एयरलाइंस ने तीन दिन 'तीन मई से आज पांच मई) अपनी सारी फ्लाइट कैंसिल कर दी है .एयरलाइंस के इस फैसले के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसको लेकर बुधवार को यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया था. वहीं, मंगलवार को एयरलाइंस ने कहा था कि कंपनी अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करना जारी नहीं रख सकती है.
ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: 'यह होकर रहेगा...', जातीय गणना पर लगी अंतरिम रोक के बाद बोले लालू, बताया क्यों डरती है BJP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)