शिवहर: बिहार के शिवहर में पुलिस ने रविवार (10 सितंबर) को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसमें गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र में आकर रहने की बात कही गई है. वह बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत आया था. इतना ही नहीं बल्कि अवैध तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने की है.


बांग्लादेशी नागरिक शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के मुंशी चौक पर था. उसकी भाषा अजीब लगने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तरियानी थाने की पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई. पूछताछ में पता चला कि वह अनादि विश्वास का पुत्र आकाश विश्वास है और वह सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव का निवासी है. पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ.


क्लीनिक खोलकर कर रहा था काम, शादी भी की


सख्ती बरते जाने पर उसने बताया कि वह मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. फिर उसने अपना नाम नृपेंद्रनाथ बताया. कहा कि वह अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव में आ गया था. यहां बंगाली चांदसी क्लीनिक खोलकर काम कर रहा था. उसने पहचान छुपाने के लिए पंछोर गांव के विनोद राम की पुत्री चांदनी कुमारी से शादी कर ली है. पत्नी चांदनी की पहचान पर उसने अपना भी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया.


आधार-पैन के अलावा बैक ऑफ बड़ौदा के दो एटीएम कार्ड और एसबीआई का ग्रीन कार्ड भी बरामद हुआ है. बैंक ऑफ इंडिया का रूपे कार्ड मिला, जो उसकी पत्नी चांदनी कुमारी के नाम का है. शादी का शपथ-पत्र भी मिला है. तरियानी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि नृपेंद्रनाथ नाम के इस शख्स ने बिना वीजा और पासपोर्ट के भारतीय में घुसा था. यहां आकर उसने शादी भी कर ली. आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: जी-20 समिट की बात पर ललन सिंह बोले- PM मोदी को CM नीतीश के सामने नतमस्तक होना चाहिए