Bank Holiday October 2023: अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
Bank Holiday in Bihar: बैंकों में छुट्टियों से पहले काम निपटा लें. अक्टूबर में लंबी छुट्टी होने वाली है. इस महीने में पांच रविवार पड़ने वाले हैं तो वहीं दुर्गा पूजा में भी दो दिन बैंक बंद रहेंगे.
![Bank Holiday October 2023: अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी Bank Holiday Bihar In October 2023 Banks Remain Closed for 10 Days month of October Bank Holiday October 2023: अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/dbec3dc47b8d9d460e685427bfe1d7941695614805320169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सितंबर का महीना समाप्त होने वाला है. इसके बाद साल का 10 वां महीना अक्टूबर शुरू हो जाएगा. रविवार (1 अक्टूबर) के दिन से महीने की शुरुआत हो रही है. ऐसे में रविवार और त्योहारी सीजन की छुट्टियों को मिलाकर देखें तो अक्टूबर महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इससे पहले बैंक ग्राहक बैंक से संबंधित अपना काम तुरंत निपट लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वैसे तो आज के समय में आप बैंकिंग सर्विस का काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. डिजिटल माध्यम की ओर लोग धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन भी काम हो जाते हैं, लेकिन फिर भी ग्राहकों को बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखने की जरूरत है. कई ऐसे भी काम होते हैं जो बिना बैंक गए नहीं हो सकते हैं.
अक्टूबर में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
एक अक्टूबर को रविवार है तो बैंक बंद रहेगा. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है तो इस दिन भी बैंक नहीं खुलेंगे. इसके अलावा दुर्गा पूजा भी अक्टूबर में ही है. ऐसे में 23 और 24 को दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी. रविवार की साप्ताहिक छुट्टी कुल पांच दिनों की होगी. वहीं 14 और 28 अक्टूबर को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह अक्टूबर के महीने में बैंक में 10 दिन की छुट्टी रहेगी.
ऑनलाइन निपटा सकते हैं अपना काम
अक्टूबर में कई तरह के त्योहार हैं. इस वजह से सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट लंबी है. ऐसे में अक्टूबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी गई है. बता दें कि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक अवकाश का इस पर कोई असर नहीं होता है. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं. ऐसे में 10 दिनों की छुट्टियों के बीच दौड़भाग और बेवजह परेशानी से बचना चाहते हैं तो तय समय में ही काम कर लें.
ये भी खबरें पढ़ें: Nitish Cabinet: आनन-फानन में CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, लालू यादव से की मुलाकात, क्या कुछ होने वाला है बड़ा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)