पटना: हर महीने बैंकों में छुट्टियां निर्धारित की जाती है. दिसंबर साल का आखिरी महीना है. अगर आपके बैंक के कुछ कार्य रह गए हैं या किसी कार्य की निर्धारित तिथि दिसंबर की है तो ये जरूरी खबर आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा शेयर की गई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार दिसंबर (December 2022) में पूरे देश में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि हर राज्य की विभिन्न निजी बैंकों में अलग अलग छुट्टियां दी जाती हैं. बिहार में दिसंबर में कुल छह दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
यहां देखें लिस्ट
चार दिसंबर- रविवार को साप्ताहिक अवकाश है
10 दिसंबर- शनिवार को पूरे बैंकों में छुट्टी
11 दिसंबर- रविवार को साप्ताहिक अवकाश है
18 दिसंबर- रविवार को साप्ताहिक अवकाश
24 दिसंबर- क्रिसमस और चौथा शनिवार
25 दिसंबर- रविवार की छुट्टी
वहीं पूरे देश की बात करें तो 14 दिन की बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई द्वारा जारी की जाती है. अलग अलग राज्यों में कुछ निजी बैंकों में विभिन्न छुट्टियां दी जाती हैं. ये छुट्टी राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के आधार पर भी निर्भर है. आरबीआई छुट्टियों के आधार पर लिस्ट जारी करता है. इस दिसंबर क्रिसमस के दिन संडे है तो वो छुट्टी ओवपलैप हो गई है. इससे पहले 24 दिसंबर को भी शनिवार है. बाकी साल के आखिरी महीने यानी कि दिसंबर में कोई खास त्योहार नहीं है तो आपस इन दिनों के अलावा किसी भी अन्य दिन जाकर बैंक के कार्य निपटा सकते हैं. बता दें कि बैंक का ब्रांच बंद होने के बावजूद भी आप घर बैठे कुछ जरूरी कार्य निपटा सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग हमेशा चालू रहती है. बैंक जाकर जरूरी काम करने वालों के लिए इन छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी होता है ताकि उसके आधार पर ही आप अपना शेड्यूल प्लान कर लें.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें बिहार के प्रमुख जिलों में आज की कीमत