Bihar News: बांका में कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, 1 की हालत नाजुक
Banka News: बिहार के बांका में कर्ज से परेशान परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर जान लेने की कोशिश की. परिवार ने कई नॉन बैंकिंग कंपनियों से ऋण लिया था और एजेंट उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे.
Bihar News: बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव में कर्ज से परेशान होकर शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान लेने की कोशिश की. जिसमें तीन की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान 38 वर्षीय कन्हैया महतो, उसकी पत्नी गीता देवी और उनके एक पुत्र के रूप में हुई है.
वहीं, 16 वर्षीय पुत्री और 8 वर्षीय पुत्र की गंभीर स्थिति में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज में इलाज चल रहा है. जहां पुत्री की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार पीड़ित परिवार ने कई नॉन बैंकिंग कंपनी से लोन ले रखा था, जिसकी रिकवरी के लिए एजेंट परिवार पर लगातार दबाव बना रहे थे.
मृतक के परिजन ने दी जानकारी
वहीं, घटना के संबंध में मृतक की पुत्री ने बताया कि उसके पिता पर बहुत अधिक कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिता और मां ने कहा उनका नाम सब जगह खराब हो गया है, वे अब जी नहीं सकते. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर शुक्रवार की रात्रि में पहले उसके दोनों भाइयों को फिर उसे अनाज में देने वाली जहर की टिकिया खिलाने के बाद खुद माता और पिता ने उसे खा लिया. वहीं, उसके छोटे भाई राकेश ने मुंह में जहर की टिकिया लेने के बाद उगलते हुए घर से भाग गया.
इधर, मृतक कन्हैया महतो की भाभी वीणा देवी ने बताया कि कर्ज से परेशान होकर उनके देवर, गोतनी और बच्चों ने करीब 2 बजे रात में जहर खा लिया. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सभी को अमरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गंभीर अवस्था में भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और पुत्र की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
भागलपुर में किया गया रेफर
रेफरल अस्पताल अमरपुर के डॉक्टर ज्योति कुमार भारती ने बताया कि अहले सुबह एक ही घर के पांच लोग फूड पॉइजनिंग से संबंधित शिकायत लेकर आए थे, जिसमें 4 की स्थिति गंभीर थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि उन्हें इस घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं है, हालांकि रेफरल अस्पताल अमरपुर से इस मामले की उन्हें सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें: BPSC Tre 3.0 Result: बिहार शिक्षक भर्ती-3 का रिजल्ट जारी, 5,578 पद रह गए खाली, जानें पूरी डिटेल्स