Bank Loot Araria: बिहार के अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 37 लाख रुपये बैग में भरकर ले गए अपराधी
Bihar Bank Robbery: बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. लूटे गए रुपये की आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद की जाएगी. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
अररियाः बिहार के अररिया में बैंक लूट (Bank Loot) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और बैंक के स्टाफ सहित बाकी ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद हथियार दिखाकर सबको डराया कि इधर-उधर करने पर वो गोली मार देंगे. अपराधियों ने बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाकर बाहर से शटर बंद कर दिया था. इसके बाद 37 लाख रुपये बैग में भर कर फरार हो गए. लूटे गए रुपये की आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद की जाएगी.
इधर, घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. लूट की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की लूट वाली शाखा में पहुंची. यहां बैंक मैनेजर, स्टाफ और ग्राहकों से पूछताछ की. अपराधियों के बारे में पूछा कि उनकी संख्या कितनी थी. इस दौरान सुबह-सुबह अपने काम से बैंक आए लोग भी डरे-सहमे से दिखे. सबके चेहरे पर घबराहट दिखी. एसपी अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी बैंक पहुंचकर इस लूट की घटना की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा सीट को लेकर JDU की ओर से कौन होगा उम्मीदवार? CM नीतीश कुमार ये कहा
बैंक आए ग्राहक ने बताई पूरी घटना
इधर लूट की घटना को लेकर बैंक आए एक ग्राहक ने पूरी बात बताई. शख्स ने कहा- "9.40 में आए तो अपराधियों ने बैंक के अंदर ही बंद कर दिया था. अपराधियों ने कहा कि अगर हिला तो गोली मार देंगे. वो लोग पांच-छह लोग थे. बैंक में मेरा खाता है. हम पैसा निकालने के लिए आए थे. अपराधी मेरे साथ ही बैंक के अंदर घुसे थे इसके बाद मुझे बैठा दिया. कहा कि हिला तो गोली मार देंगे. मोबाइल भी ले लिया. हमलोगों को तो बाथरूम में बंद कर दिया था, इसलिए देखे नहीं कि पैसा ले गया कि नहीं ले गया. बैंक मैनेजर को भी बंद कर दिया था."