बिहार में बहार है! सोनपुर में बैंक लूट हो गई... हाजीपुर में हत्या, नीतीश की पार्टी बोली- कहां घटनाएं नहीं होतीं?
JDU Reaction on Bihar Crime: नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को बयान दिया है. बिहार में अपराध को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा जिस पर उन्होंने इस तरीके का बयान दिया.
![बिहार में बहार है! सोनपुर में बैंक लूट हो गई... हाजीपुर में हत्या, नीतीश की पार्टी बोली- कहां घटनाएं नहीं होतीं? Bank Looted in Sonpur Murder in Hajipur Nitish Kumar Party Ashok Choudhary Said What New ann बिहार में बहार है! सोनपुर में बैंक लूट हो गई... हाजीपुर में हत्या, नीतीश की पार्टी बोली- कहां घटनाएं नहीं होतीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/4a37f51b5e6e3f1684b83ab4c38238901681465687448169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में है नीतीशे कुमार है... कई बार आपने सड़कों पर इस तरह के पोस्टर देखे होंगे लेकिन इन दिनों प्रदेश में जिस तरीके की घटनाएं हो रही हैं उससे यही लग रहा है कि अपराधियों की बहार है. गुरुवार को सारण जिले के सोनपुर में बैंक लूट हो गई. एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हाजीपुर में ही भीम आर्मी के नेता को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया. इन सब पर जब सवाल पूछे गए तो नीतीश कुमार की पार्टी ने कहा कि कहां घटनाएं नहीं हो रही हैं? यूपी में नहीं हो रही है? शुक्रवार को मंत्री अशोक चौधरी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है.
भीम आर्मी के नेता की हत्या पर जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह गलत हुआ है. सरकार ने संज्ञान लिया है. सरकार कार्रवाई करेगी. अब जानकारी प्राप्त की जाएगी कि क्यों हत्या की गई है या क्या कारण है. बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं इस सवाल को सुनते ही अशोक चौधरी ने कहा कि एजेंडा पर नहीं रहें. जो हत्याएं हो रही हैं वो किस कारण से हो रही हैं, जमीन विवाद था या क्या कारण था पहले समस्या को जानें. घटनाएं नहीं घट रही हैं? यूपी में क्या हो रहा है?
बीजेपी कर रही तुष्टिकरण की राजनीति
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर कि बिहार में योगी मॉडल लागू हो. यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर हो इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. हम लोग प्यार मोहब्बत के साथ सरकार चलाने वाले लोग हैं.
यूपी में अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर कहा कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं. हम लोग इसके न तो पक्ष में हैं और न विपक्ष में हैं. वहां की सरकार जाने. जब बीजेपी की सरकार थी तो घटना नहीं घटती थी? उस टाइम उनके विधायक मंत्री क्या कुछ कहते थे? नीतीश कुमार छह महीने में इतने खराब हो गए? हम लोग आपके साथ नहीं हैं तो माहौल खराब हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar: 'नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार...', बिहार के सीएम पर किसका फूटा गुस्सा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)