सुपौल: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना सब कानून के दायरे में आता है. हालांकि, कानून को ठेंगा दिखा कर कुछ लोग शराब का सेवन करते हैं, जिनपर पुलिस कार्रवाई करती है. इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश के सुपौल जिले में पुलिस ने पीएनबी के पीपराखुर्द ब्रांच के मैनेजर सहित चार स्टाफ को शाखा में शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा और फिर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों में शाखा के मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, क्लर्क और रिलेशनशिप मैनेजर शामिल हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
बता दें कि उक्त सभी बैंक ऑवर के बाद बैंक परिसर में शराब पार्टी कर रहे थे. हालांकि, इस संबंध में किसी ने जिले के सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी. ऐसे में गुप्त सूचना पाकर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और विदेशी शराब की एक आधी बोतल के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया.
थाना अध्यक्ष ने कही ये बात
इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि पुरानी कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच के अंदर बैंक अवधि खत्म होने के बाद चारो स्टाफ चेम्बर बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. ऐसे में सदर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुचकर बैंक के अंदर से चारों स्टाफ को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. सभी की सदर थाने में ब्रेथएनलाइजर से जांच की गई, जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है.
बताया जाता है कि पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने शराब को पानी की बोतल में डाल दिया था, ताकि किसी आने वाले को शक नहीं हो कि शराब पार्टी चल रही है. वहीं, उन्होंने शराब की खाली बोतल को टेबल के नीचे रख दी थी. मिली जानकारी के अनुसार बैंक अवधि खत्म होने के बाद अक्सर ब्रांच के अंदर ही शराब पार्टी का आयोजन होता था.
यह भी पढ़ें -
मांझी को CM नीतीश के विधायक ने 'चेताया'- दिक्कत है तो छोड़ दीजिए गठबंधन, अनाप-शनाप बोलेंगे तो...