बांका: बिहार के बांका जिले में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के शंभूगंज थाना के शंभूगंज बाजार स्थित दी-भागलपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की है, जहां शनिवार की दोपहर बैंक ऑवर में नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और हथियार के दल पर 18.41 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना के बाद बैंक कर्मी और पुलिस हैरान हैं.
सात की संख्या में आए थे अपराधी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ जगह-जगह छापेमारी करने में जुट चुकी है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन से सात नकाबपोश अपराधी बैंक परिसर पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में बैंककर्मी ने बताया कि पहले दो अपराधी बैंक में खाता खुलवाने की बात कह कर उनके केबिन में दाखिल हुए और फिर हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया और उनसे उनका मोबाइल भी छीन लिया.
बैंककर्मी की मानें तो इसके बाद दो और अपराधी कैशियर के पास पहुंचे और उनसे चाबी की मांग की. चाबी लेकर वे लॉकर रूम में गए और उसे खोलने को कहा. इसमें देर होने पर उन्होंने बंदूक की बट से मारकर कैशियर का सिर फोड़ दिया. वहीं, कैश लेने के बाद उन्होंने बैंककर्मियों को कमरे बंद कर दिया और भाग गए. थोड़ी देर बाद बाहर से आए लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला. तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई.
आसपास के लोगों में मचा हड़कंप
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक पुलिस के हाथ खाली बताए जा रहे हैं. थाने में बैंक अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस चारों तरफ नाकेबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद शंभूगंज बाजार सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें -
खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात