(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banka Accident: बांका में तेज रफ्तार बस ने 8 साल के बच्चे को रौंदा, परिजनों का बवाल, 4 लाख के मुआवजे की मांग
Bihar News: घटना भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर के पास की है, शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार बस ने बच्चे को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर के पास शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई. भागलपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ओवरटेकिंग के चक्कर में आठ साल के बच्चे को रौंद कर निकल गई. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक सड़क जाम कर दिया और चार लाख मुआवजे समेत कई मांगें करने लगे.
तेज रफ्तार बस की चपेट में आया मासूम
मृतक बच्चे की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद बाबर के पुत्र मोहम्मद फैजान के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित आसपास में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि बांका से भागलपुर की ओर जा रही पूजा स्टार बस तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग कर आगे जाने के क्रम में सड़क किनारे खड़े आठ वर्षीय मोहम्मद फैजान को रौंदते हुए निकल गई जिससे बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलने के साथ सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम, उमेश कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर मामले को सुलझाने में लगे रहे.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मृतक के पिता बाबर मुंबई में रहकर दर्जी का काम करते हैं. घटना के बाद मृतक की मां बीबी फरीदा, भाई एवं परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो रहा है. मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम करते हुए बाधित रखा जिससे दोनों तरफ काफी संख्या में वाहनों की लंबी कतार देखी गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने इस्लाम नगर मुख्य सड़क मार्ग के पास दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर लगाने, आपदा राहत से चार लाख मुआवजा देने आदि की मांग कर रहे थे. जिस पर हर तरह से उचित सहयोग एवं मुआवजा देने के आश्वासन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के द्वारा मिलने के बाद सड़क जाम हटी. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की अनुमति दी. घटनास्थल पर मुखिया सह पूर्व आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष भैरों सिंह कुशवाहा, आरजेडी नेता संजय कुमार झा, नरेश मंडल आनंदपुर सहित इस्लाम नगर के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सीओ एवं थानाध्यक्ष को काफी सकारात्मक पहल किया गया.
यह भी पढ़ें- क्या IPS Amit Lodha पर लिया जाएगा एक्शन? ADG गंगवार ने दी बड़ी अपडेट, abp न्यूज को बताया पूरा मामला