बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर जिले के बाराहाट थाना अंतर्गत महाराणा हाट के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की मौत हो गई. बताया गया कि ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद छात्रा की पहचान करके परिजनों को जानकारी दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


बाइक से गिरी तो पीछे आ रहे ट्रक ने कुचल दिया


मृतक छात्रा की पहचान जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत बेला ग्राम निवासी उमेश ठाकुर की पुत्री सरस्वती कुमारी (17 वर्ष) के रूप में हुई है. सुबह वह अपने घर बेला से सीएनडी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बौंसी परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक के चकमा देने के कारण बाइक सवार असंतुलित हो गया जिसमें पीछे बैठी छात्रा गाड़ी से नीचे गिर गई. जैसे ही छात्रा नीचे गिरी कि पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसे कुचल दिया. छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद सड़क पर भीड़ लग गई. 


ट्रक चालक मौके से फरार


वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना के बाद पहुंची बाराहाट थाना पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक छात्रा के परिजनों को दे दी है. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. परिजनों में चीख पुकार मची है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. 


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Daughter Marriage: दोस्ती में बदली दुश्मनी, शादी में साथ हुए पप्पू यादव और आनंद मोहन, चेतन से भी मिले गले