बांका: बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के झालर गांव में शुक्रवार (08 दिसंबर) की शाम एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी की घटना में चार लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मृतक छात्र की पहचान झालर गांव निवासी भूपेंद्र यादव के पुत्र अरुण यादव (14 वर्ष) के रूप में हुई है. वह उच्च विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र था.


गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मियों को बौंसी स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचाया. एक वाहन, आधा दर्जन कारतूस और हथियार को भी जब्त किया. एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. इधर रेफरल अस्पताल बौंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. कुमारी अर्चना ने जख्मी कुलदीप राय (45 वर्ष) की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं मृतक अरुण की मां तारा देवी (40 वर्ष), पड़ोसी इंदु देवी (30 वर्ष) और कुलदीप राय की पुत्री श्रद्धा कुमारी (7 वर्ष) का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.


क्या है पूरा विवाद?


मृतक अरुण के बड़े पिता कार्तिक यादव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह सड़क पर वाहन लगाने को लेकर अरुण के भाई पंकज से चिलकारा पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू यादव का विवाद हुआ था. इसी विवाद में शाम में पूर्व मुखिया पप्पू यादव अपने भाई हिमांशु, अमर, चाचा समुद्र यादव, कुलदीप यादव और चालक डोमा यादव के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो से आया और गाली-गलौज करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में उनके भतीजे अरुण की छाती में गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस गोलीबारी की घटना में चार अन्य लोग भी जख्मी हो गए.


सभी आरोपित घटना के बाद से फरार


मृतक के परिजनों ने छह से सात राउंड गोली चलने की बात कही है. सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में बौंसी पुलिस अंचल निरीक्षक अमेरिका राम, बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.


बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया है. हालांकि घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: नीरज बबलू का बड़ा बयान, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे के एनकाउंटर पर देंगे 10 लाख