बांका: जिले के सदर थाना क्षेत्र के भद्रनगर गांव में मंगलवार की देर रात जनवितरण प्रणाली के विक्रेता के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. डीलर के घर में करीब आधे दर्जन की संख्या में हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर घुसे थे. घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करने के साथ-साथ हाथ-पैर बांधकर डकैती की इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में बांका थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि जख्मी डीलर विजय प्रसाद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
इस घटना में अपराधियों ने दंपति पर चाकू से जानलेवा हमला भी कर दिया. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनका इलाज बांका सदर अस्पताल में चल रहा है. 70 वर्षीय विजय सिंह जनवितरण प्रणाली के विक्रेता हैं. अपनी पत्नी के साथ अकेले घर में रहते हैं. उनकी चार पुत्रियां हैं. एक बेटा है जो कन्या मध्य विद्यालय बांका का शिक्षक है. बांका शहर में ही रहता है.
घर में घुसने के साथ करने लगे पिटाई
पीड़ितों ने बताया कि रात में नौ बजे के आसपास दोनों पति-पत्नी भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए थे. कुछ घंटे बाद ही घर में चार-पांच लोग घुस आए. उनकी पिटाई करने लगे. विरोध किया गया तो सबसे पहले विजय सिंह पर अपराधियों ने चाकू से वार कर दिया. वह अचेत होकर गिर पड़े और उसके बाद उनकी पत्नी मनोरमा देवी को मारा. पैसे और जेवरात की मांग करने लगे. विरोध किए जाने पर बदमाशों ने महिला पर भी चाकू से वार किया. मुंह और हाथ को टेप से बांध दिया. 35-40 हजार रुपये नकद, करीब दो लाख रुपये के जेवर, रूम हीटर, एलईडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान लेकर भाग निकले.
विजय प्रसाद सिंह की मानें तो दो बोलेरो पर सवार होकर बदमाश आए थे. उन्होंने पुरानी रंजिश आदि से इनकार किया है. कहा कि वह केवल जनवितरण का कार्य करते हैं और घर के काम में लगे रहते हैं. फिलहाल बांका टाउन थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें- Patna Violence: फतुहा गोलीबारी कांड में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, 14 उपद्रवी भी पकड़े गए, SIT का गठन, जानिए अपडेट