बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र की महिला बिशनपुर पंचायत के रणगांव बुजुर्ग गांव में सोमवार की दोपहर बोरिंग के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबने से दो मासूम की मौत हो गई. दोनों भाई-बहन थे. दोनों मासूमों की पहचान रणगांव बुजुर्ग निवासी मोहम्मद रिजवान की सात वर्षीय पुत्री अस्मत नाजिया और पांच वर्षीय पुत्र अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


चप्पल देखकर मां ने मचाया शोर


बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन बहुत देर से घर से गायब थे. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला. दोनों को घर के आसपास में खोजा गया. नहीं मिलने पर दोपहर में खोजते हुए उन दोनों की मां शबनम खातून बहियार की ओर गई. देखा कि बगल के गांव के मो. फारुख के खेत में बोरिंग के लिए बने गड्ढे के पास बेटी की एक चप्पल मिली, वहीं दूसरी चप्पल को पानी में देखते ही मां ने शोर मचाया.


दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है पिता


इधर शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. दोनों का शव पानी में उपलाता दिखा. इसके बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम गया. एक साथ दो मासूमों की मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जाता है कि मासूम के पिता मोहम्मद रिजवान दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बांका


घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआई भूषण प्रसाद सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मामले की छानबीन करते हुए दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. हादसे के बाद परिजनों को आसपास के लोग ढांढस बंधाते दिखे.


यह भी पढ़ें- Bihar Governor Accident: बिहार के राज्यपाल का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग घायल, मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हादसा