Banka crime: लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने मारी गोली, युवक गंभीर रूप से घायल
Bihar News: मामला श्याम बाजार का है. घायल युवक को डॉक्टरों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर में रेफर कर दिया. गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
बांका: जिले के बौंसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार नहर के पास शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना (Banka Crime) को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को बौंसी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर में रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्याम बाजार निवासी अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार चौधरी का इंजीनियर पुत्र गौरव कुमार प्रतिदिन ड्यूटी के बाद इस रास्ते से ही घर आता था. शुक्रवार शाम को भी वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने उसकी नई बाइक, मोबाइल और नकद रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं, घटना के सम्बंध में जख्मी गौरव कुमार ने बताया है कि मुख्य सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देते हुए लूटपाट करने लगे. सभी सामान लेने के बाद अपाराधियों ने गोली मार दी. गोली दाहिने हाथ को पार कर गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर बौंसी पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, इस घटना के बाद जख्मी युवक काफी दहशत में है.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: भागलपुर में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर किसान की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल