बांका: जिले के सदर थाना अंतर्गत छत्रपाल पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव खिड़कीतरी में एक बेटी की शादी के बाद बिगड़े रिश्ते को लेकर जबरन पत्नी को ले जाने आए दामाद की हत्या कर दी गई. आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा तेज धार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतारा गया है. वहीं इस घटना में मृतक दामाद के ससुर समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं. शनिवार को कई महीने बाद पति अपने दोस्तों के साथ जबरन पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था तभी झड़प हो गई. ससुरालवालों का कहना है कि देर रात अचानक आने से उन्होंने दामाद को चोर समझा और हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई.


शराब का आदि था पति


बताया जाता है कि खिड़कीतरी ग्राम निवासी जीतू सोरेन की पुत्री सरिता सोरेन की शादी दुमका के बारा पलासी के महेशपुर में सिलित मुर्मू के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद से ही उसके शराबी होने को लेकर रिश्ते में खटास आने के साथ ही उसके साथ बराबर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाने लगा. इसके बाद पीड़िता सरिता सोरेन परेशान होकर अपने पिता के घर आ गई. करीब छह महीने के बाद शनिवार की रात उसका पति सिलित अपने कुछ मित्रों के साथ जबरन पत्नी को ले जाने ससुराल खिड़कीतरी आया हुआ था. इस मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ससुराल पहुंचे दामाद और उसके मित्रों ने ससुराल वालों पर हमला कर दिया. 


पत्नी और घायल ससुर हिरासत में 


विवाद बढ़ गया और इसी क्रम में घर आए दामाद की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. जख्मी ससुर को पुलिस अभिरक्षा में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस खिड़कीतरी पहुंचकर घर के अंदर से खून से लथपथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. मौके पर पुलिस ने मृतक दामाद की पत्नी और मृतक के ससुर को हिरासत में ले लिया है.


परिजन बोले चोर समझकर किया गया था हमला


पुलिस हिरासत में ससुर का भागलपुर में इलाज चल रहा है. हिरासत में ली गई पत्नी और ससुर के बयान के आधार पर ही मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई होने की संभावना है. उधर, ससुराल वाले का कहना है कि देर रात अचानक घर में आने के कारण चोर समझकर उन लोगों पर हमला किया गया था जिसमें दामाद के ऊपर तेज धार हथियार से वार होने के कारण उसकी मौत हो गई.


बांका थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना में पूछताछ के लिए तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, वहीं इस घटना में तीन लोग जख्मी हैं जिसमें मृतक के ससुर, सास और साली शामिल है. सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. मृतक शख्स के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इसके बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘33 की उम्र में तेजस्वी की 52 संपत्ति’, सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री पर हमला, CM नीतीश को दिया ये चैलेंज