(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banka fire: बांका में तेज आंधी तूफान के बीच आगलगी की घटना में 17 घर जलकर राख, गांव में मचा कोहराम
Banka Fire News: सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया है कि आग लगने से गांव के 17 घर जलकर बुरी तरह से नष्ट हो गए. पीड़ितों के बीच तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
बांका: जिले के रजौन प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 चकजवाय गांव के मंडल टोले में रविवार की मध्य रात्रि आई आंधी तूफान के बीच आग लगने से 17 घर जलकर राख हो जाने की सूचना है. वहीं इस आगलगी की घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. इस आगलगी की घटना का मुख्य कारण खाना बनाने के बाद चूल्हे में आग छोड़ देना बताया जा रहा है.
आगलगी की सूचना पर जदयू अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर ने इसकी सूचना रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन एवं अग्निशामक यंत्र विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर बांका, बाराहाट एवं निकट पड़ोसी भागलपुर जिले के जगदीशपुर से आई तीन अग्निशामक यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि दमकल के आने में कुछ विलंब होने की वजह से 17 घर जलकर राख हो चुके थे.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की अहले सुबह बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, हल्का राजस्व पदाधिकारी गुड्डू कुमार राम, उत्तरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, गृह पंचायत मुखिया आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल, सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, मोहम्मद मुजफ्फर, मोहम्मद रहमान सहित अन्य जायजा लेने पहुंचे.
सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया है कि आग लगने से गांव के 17 घर जलकर बुरी तरह से नष्ट हो गये. पीड़ितों के बीच तत्काल राहत सामग्री के रूप में प्लास्टिक, सूखा राहत सामग्री, सामुदायिक किचन की व्यवस्था, मेडिकल टीम का कैंप, पीएचईडी विभाग द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई आदि की व्यवस्था युद्ध स्तर पर कराई गई.
आग लगने से 17 घर के करीब सौ बड़े, छोटे, बड़े-बुजुर्ग लोग प्रभावित हुए हैं, जिसे खाने-पीने सहित अन्य खाद्य सामग्री से लेकर पेयजल, रहने का आशियाना आदि की अस्थाई व्यवस्था कराई जा रही है.
वहीं जानकारी के अनुसार आगलगी की इस घटना में तेतरी देवी, अलता देवी, सुलेखा देवी, पगली देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी, जितनी देवी, कल्याणी, रिंकू, मौसम, सविता, संगीता, पुतुल, चांदनी, बताशो, काजल, गौरी देवी सहित 17 परिवारों के मिट्टी व फुस, अल्बेस्टर आदि के मकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया है.
वहीं आगलगी की इस घटना में ग्रामीण संगीता देवी के घर में रखे 40 हजार रुपए, पुतुल देवी के घर में रखे 20 हजार एवं सुलेखा देवी के घर में रखे 8 हजार रुपए जल जाने के साथ-साथ सभी 17 घरों के अल्बेस्टर का छप्पर, बर्तन, कपड़ा, घर में रखे अनाज सहित सभी खाद्य सामग्री आदि जलकर नष्ट हो गया है. वहीं आग की चपेट में आने से 3 बकरी की भी झुलस कर मौत हो जाने की सूचना है.
सोमवार की सुबह आगलगी की घटना को लेकर आसपास के कई गांव के स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में चकजवाय गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को ढाढस बंधाते हुए एवं अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Divya Darbar: पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार शुरू, खोलेंगे भक्तों का पर्चा