Banka Iron Bridge Stolen: रोहतास के बाद अब बांका में 'गायब' हुआ पुल, गैस कटर से 70 फीसद पार्ट्स उड़ा ले गए चोर
पुल के पार्ट्स की चोरी की घटना बांका के चांदन प्रखंड के झाझा गांव और पटनिया धर्मशाला के बीच कांवरिया पथ की है. इसके पहले रोहतास से भी पुल चोरी का मामला आया था.
![Banka Iron Bridge Stolen: रोहतास के बाद अब बांका में 'गायब' हुआ पुल, गैस कटर से 70 फीसद पार्ट्स उड़ा ले गए चोर Banka Iron Bridge Stolen: After Rohtas now the bridge stolen in Banka 70 percent of the part stolen with gas cutter ann Banka Iron Bridge Stolen: रोहतास के बाद अब बांका में 'गायब' हुआ पुल, गैस कटर से 70 फीसद पार्ट्स उड़ा ले गए चोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/f918cae977aca108fc818c1da578471d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: बिहार में रोहतास के बाद अब एक और जिले से पुल चोरी की खबर आई है. यहां से पूरा पुल तो नहीं लेकिन धीरे-धीरे लगभग 70 फीसद पुल के पार्ट्स को काटकर चोर ले जा चुके हैं. पुल के पार्ट्स की चोरी की घटना बांका के चांदन प्रखंड के झाझा गांव और पटनिया धर्मशाला के बीच कांवरिया पथ की है. खास बात ये है कि पुल के पार्ट्स की चोरी हो रही है और इसके बारे में किसी को खबर तक नहीं है.
1995 में आई भीषण बाढ़ के दौरान बने तालाब नुमा बड़े गड्ढे के कारण विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवरिया को झाझा गांव से पटनिया धर्मशाला तक जाने के लिए काफी समस्याओं से जूझना पड़ता था. अत्यधिक पानी होने के कारण कई बार घटना हुई थी. उसी वक्त से यहां एक पुल के निर्माण की मांग हो रही थी. कांवरिया की सुविधा को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी राशिद अहमद खान के प्रयास से 2004 में बेली ब्रिज के तौर पर इस पुलिया का निर्माण किया गया था.
यह भी पढ़ें- Arrah Road Accident: बारात से लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को वाहन ने रौंदा, पटना ले जाने के दौरान एक युवक की मौत
लगभग 46 लाख की लागत से बना था पुल
लोहे से निर्मित इस बेली ब्रिज की लागत लगभग 46 लाख बताई जाती है. इसकी लंबाई लगभग 80 फीट और चौड़ाई 15 फीट है. इस लोहे के पुल से कांवरिया वर्ष 2004 से 2012 के आसपास तक इस पुल के रास्ते से आसानी से बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे थे, लेकिन समय बीतने के साथ वर्ष 2012 में बिहार सरकार द्वारा नए कांवरिया पथ बनाए जाने के बाद इस पुल से कांवरियों ने जाना बंद कर दिया था, जिससे पुल की अनदेखी होने लगी.
इस अनदेखी का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्व के लोगों ने इस लोहे के पुल के छोटे-छोटे हिस्से की कटाई कर लोहा चोरी करने लगे और अब तक इस पुल का बड़ा हिस्सा चोरों के हाथ लग गया है. इस संबंध में चांदन थानाध्यक्ष नसीम खां ने बताया कि कांवरिया पथ पर ऐसे पूल की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी ने आज तक इस पुल के लोहे की चोरी होने की कोई सूचना दी है. वैसे अब उस पर नजर रखी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)