बांका: जिले के धोरैया थाना (Dhoraiya Police Station) क्षेत्र के बिशनपुर गांव (Bishanpur Village) में भूमि विवाद (Land Dispute) में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद इसमें शामिल सभी आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. 


बुधवार (12 अप्रैल) की दोपहर मन्नीहाट के नजदीक जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. इसी दौरान एक पक्ष ने 45 वर्षीय मोहम्मद हाशिम शेख के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 


इलाज के दौरान हुई मौत


इसके साथ मारपीट के दौरान मृतक मोहम्मद हाशिम शेख के छोटे भाई की पत्नी सबीला खातून भी जख्मी हो गई. जख्मी अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में मोहम्मद हाशिम शेख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान एंबुलेंस से भागलपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


वारदात से इलाके में दहशत


घटना की जानकारी के बाद धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई सुभाष पासवान और एएसआई भूषण प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां से एक पिस्टल और गोली भी बरामद की गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बिशनपुर और मन्नीहाट सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. 


तीन-चार माह से चल रहा था विवाद


जानकारी के अनुसार मन्नीहाट के नजदीक बिशनपुर गांव के लोगों की जमीन है. तीन-चार माह से उस जमीन को लेकर दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार को खूंटा गाड़ने के सवाल पर दो चचेरे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि इस एक शख्स की हत्या कर दी गई.


आरोपियों के धरपकड़ में जुटी पुलिस


बुधवार की देर शाम बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम भागलपुर में कराया जा चुका है. घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली बरामद की गई है. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Banka CSP Operator Murder: बांका में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, कैश लेकर फरार हुए बेखौफ बदमाश