बांका: जिले के बौंसी प्रखंड अंतर्गत बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के नजदीक बुधवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के रानीखेत ग्राम निवासी और फिनो बैंक के सीएसपी संचालक नरेंद्र मुर्मू (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वह घर का इकलौता चिराग था.
पहले से घात लगाकर बैठे थे बदमाश
नरेंद्र मुर्मू बुधवार की देर शाम बांका से बाइक से आ रहा था. वह अपने साथ सीएसपी के लिए रुपये लेकर आ रहा था. गांव में घुसने से पहले ही घात लगाए बदमाशों ने निशाना लगाकर युवक के बाएं साइड सीने में गोली मार दी. गोली लगने के चंद मिनट बाद ही युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
मामले की जांच में कर रही है पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू, मृतक का चचेरा भाई अनिल मुर्मू, फागा पंचायत के मुखिया हरिहर यादव सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही बंधुआ कुरावा थाना प्रभारी मंटू कुमार भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से मौके पर पुलिस ने एक पिस्टल और खोखा बरामद करते हुए मृतक को आनन-फानन में उठाकर रेफर अस्पताल बौंसी ले गए, जहां डॉक्टर उत्तम कुमार ने जांच के बाद सीएसपी संचालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल दिखा.
पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दिलाया भरोसा
इस संबंध में बौंसी पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने बताया है कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करते हुए इस हत्याकांड व लूट कांड के पीछे की हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पर चिराग पासवान का तीखा हमला, कहा- बिहार संभल नहीं रहा, चले पीएम...