बांकाः अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव के पूरब चोरा बहियार के गुलालीजोर में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला. मृतक की पहचान गंगापुर गढैल गांव के उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल के रूप में हुई है. वह मछली पालन करता था. हत्या का कारण एक सप्ताह पूर्व गुलालीजोर में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद व मारपीट को लेकर बताया जा रहा है.


घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मु. सफदर अली अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को गुलालीजोर बांध के पानी से बाहर निकाला. शव के चेहरे एवं जगह-जगह जख्म के निशान थे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मंगलवार की सुबह गांव के लोग धान की फसल देखने के लिए चोरा बहियार गए हुए थे जहां गुलालीजोर बांध के पानी में शव दिखा. इसकी सूचना मिलते ही गंगापुर गढैल सहित आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई.


गायब होने के बाद की गई थी खोजबीन


मृतक उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल के पुत्र मणिकांत व जयकांत मंडल ने बताया कि उसके पिता बीते सोमवार की संध्या घर से बहियार की ओर निकले थे. जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो गायब होने के बाद गांव में खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला. आज सुबह गुलालीजोर में शव मिलने का सूचना मिली. स्वजनों ने बताया कि गांव के ही बंधु मंडल का पुत्र खसिया मंडल एवं बुचिया मंडल से एक सप्ताह पूर्व ही गुलालीजोर में मछली पकड़ने को लेकर विवाद व मारपीट हुई थी. दोनों ने हत्या करने का धमकी भी दी थी.


घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मु. सफदर अली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. स्वजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



यह भी पढ़ें- 


बिहार का ‘गोलू’ चला इटली, विदेश से पहुंचे ‘मम्मी-पापा’ तो देखते ही सीने से चिपक गया, जानें पूरा मामला


बिहारः मुजफ्फरपुर में 3 करोड़ का सोना मिला, गाड़ी पर लिखा था PRESS ताकि शक ना हो, विदेश से कनेक्शन