Banka Crime News: बिहार के बांका में एक पति-पत्नी की हत्या से हड़कंप मच गया है. घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र की है. मृतकों की पहचान अराजी करसोप ग्राम निवासी अनिरुद्ध यादव (70 वर्ष) और उनकी पत्नी चौरसिया देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है. तेज धार हथियार से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पति-पत्नी दिव्यांग थे. इनके कोई बच्चे नहीं थे. बुधवार (23 अक्टूबर) की सुबह शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.


जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना शंभूगंज थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया. डॉग स्क्वायड के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक घटना मंगलवार की रात को ही अंजाम दिया गया है. जमीन को लेकर मर्डर की आशंका जताई जा रही है.


खेत में ही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे पति-पत्नी


गांव के लोगों ने कहा कि अनिरुद्ध यादव के बच्चे नहीं थे. करीब एक दशक पूर्व से अपनी दिव्यांग पत्नी संग अराजी करसोप गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर काना बांध के समीप अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. काना बांध के समीप लगभग डेढ़ बीघा के आसपास इनकी जमीन है. वे लोग वहीं पास में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे. खेती कर जीवन-यापन करते थे. बुधवार की सुबह जब कुछ किसान खेत की ओर गए तो झोपड़ी के निकट पति-पत्नी का शव पड़ा दिखा. 


जमीन को लेकर हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस


इस मामले में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने कहा कि एक दंपती का शव बरामद किया गया है. खेत में झोपड़ी बनाकर ये लोग रहते थे. झोपड़ी के बगल में ही लाश मिली है. अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इनके कोई बच्चे नहीं थे. मृतक अनिरुद्ध यादव का कोई भाई भी नहीं है. इनके पास एक बीघा जमीन है. अब इस पर हमें जांच करनी है कि वह एक बीघा जमीन जो है वह इनके मरने के बाद किसकी होती.


यह भी पढ़ें- 'जिसने 25 हत्या की वो...', हार के बाद पहली बार सांसद सुदामा प्रसाद पर ऐसे भड़के आरके सिंह