Banka News: बांका में वज्रपात से 3 की मौत, कोई खेत में कर रहा था काम तो कोई चराने गया था मवेशी
Banka News: फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि वज्रपात की घटना में मरने वाले तीनों मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि मुहैया कराई जाएगी.
Banka News: बांका के फुल्लीडुमर प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार (13 अगस्त) की शाम बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बारिश के बीच वज्रपात की घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान फुल्लीडुमर प्रखंड सह थाना क्षेत्र के घुठियारा ग्राम निवासी उषा देवी (55 वर्ष), खेसर थाना क्षेत्र के खड़ौआ ग्राम निवासी कपिल दास (50 वर्ष) और इसी गांव के रहने वाले प्रेम लाल चौधरी के पुत्र छोटू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
खेत में रोपनी के दौरान बहियार में हुआ वज्रपात
पहली घटना घुठियारा गांव के बहियार में तब घटी जब गांव की ही कुछ महिलाएं धान की रोपनी कर रही थीं. वज्रपात की घटना में स्व. बुधन यादव की पत्नी उषा देवी (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गई. जख्मी महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद मौके पर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना खेसर थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव के बहियार में तब घटी जब किसान कपिल दास खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे. वज्रपात की घटना में किसान कपिल दास (50 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना भी इसी गांव में हुई. बहियार में मवेशी को चराने गए छोटू कुमार (25 वर्ष) की वज्रपात से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से दी जाएगी राशि
इधर घटना की सूचना के बाद खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण दलबल के साथ खड़ौआ गांव पहुंचे. दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि वज्रपात की घटना में मरने वाले तीनों मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि मुहैया कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में सीमेंट व्यवसायी के यहां 15 से 20 डकैत घुसे, महिलाओं को बंधक बनाया, कई राउंड फायरिंग