Bihar News: लोकसभा चुनाव से पहले बांका को दहलाने की थी साजिश? बम फटने से 4 बच्चे घायल
Banka News: मामला धोरैया थाना क्षेत्र का है. बम फटने की घटना में घायल सभी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Bihar News: बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरो गांव में शुक्रवार की देर संध्या अचानक बम फटने से आसपास खेल रहे चार मासूम बच्चे के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. घटना के बाद सभी को गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना की सूचना के बाद धोरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
इलाके में दहशत
बताया जा रहा है कि एक घर में बम बनाया जा रहा था. इस क्रम में अचानक बम फट गया, जिसमें घर के आसपास खेल रहे चार बच्चे उसके चपेट में आ गए और जख्मी हो गए, फिलहाल पुलिस बम फटने के सही कारणों को लेकर छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहिरो गांव में एक घर के सामने मोहम्मद इस्माइल अंसारी के 8 वर्षीय पुत्र कुर्बान, 11 वर्षीय मुस्तफा, मोहम्मद सद्दाम के 5 वर्षीय पुत्र एवं मोहम्मद असी शहनाई के 7 वर्षीय पुत्र सभी चारों बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान अचानक उस जगह एक बम फट गई.
पीडि़त बच्चे की मां का गंभीर आरोप
बम फटने की घटना में चारों बच्चे चपेट में आकर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए. बम फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है, जिसमें से दो बच्चों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी है पुलिस
वहीं, दूसरी ओर घायल बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच किसी ने बम फेंक दिया और बम विस्फोट होने से चारों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस मामले को लेकर धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बम फटने से चार बच्चे जख्मी हुए हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. मामले को लेकर पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Araria Lok Sabha Seat: छोटे भाई को RJD से टिकट मिलने पर नाराज हुए पूर्व सांसद सरफराज आलम, बहाए आंसू