बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में रविवार की शाम हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात गिरने से पति-पत्नी समेत चार लोग जख्मी हो गए. इसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मृतकों के परिवार वालों को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने के लिए कहा है.


जानकारी के अनुसार, गालिमपुर गांव में वज्रपात से गांव के मुनीलाल मंडल (70 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने बताया कि वह लघुशंका के लिए घर से निकले थे. इधर, अचानक वज्रपात से उनके घर की छत टूट गई और वृद्ध व्यक्ति जख्मी हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- Agnipath Row: बिहार में इतने हंगामे के बाद भी सीएम नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? JDU की ओर से आ गया जवाब


पति की मौत, पत्नी का चल रहा इलाज


दूसरी घटना कोल बुजुर्ग पंचायत के पूरणचक गांव की है. वज्रपात से गांव के दयानंद बेलदार के पुत्र बबलू मंडल (38 वर्ष) और उनकी पत्नी रिंकू देवी वज्रपात से जख्मी हो गए. इसमें बबलू मंडल की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बबलू मंडल घर के बाहर पानी लेने गए थे. लौटने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से वो और उनकी पत्नी जख्मी हो गए. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ. विद्यासागर ने बबलू मंडल को मृत घोषित कर दिया. पत्नी का इलाज चल रहा है.


तीसरी घटना नयाचक गांव में हुई जहां निरंजन पासवान की पत्नी पिंकी देवी ठनका गिरने से जख्मी हो गईं. परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर में बैठी हुई थी कि अचानक वज्रपात होने से उन्हें झटका लगा. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें- Patna Spice Jet Fire Video: दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में लगी आग का LIVE वीडियो आया, देखकर कहेंगे- आज तो गजब हो जाता