बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बजबजी गांव में एक युवती का शव मिला है. झरना पहाड़ी और डैम के पास गुरुवार को एक 25 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है. लड़की नग्न अवस्था में थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार की सुबह गांव के लोग लकड़ी और पत्ता चुनने झरना पहाड़ी के पास गए थे. इसी दौरान लड़की को देखा गया. आशंका जताई जा रही कि लड़की के साथ रेप हुआ है जिसके बाद उसकी हत्या की गई है.


सामूहिक दुष्कर्म की आशंका


महादेवस्थान गांव के वार्ड सदस्य कृष्णा कोल और वहां के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोग उस रास्ते से जा रहे थे तब उन्होंने युवती का शव वहां पर देखा. नजदीक जाने पर लोगों को पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया है. लड़की के शरीर पर फटे हुए कपड़े थे. तब लोगों ने साड़ी से शव को ढक दिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला सामूहिक दुष्कर्म का लगता है. दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी गई है ऐसी आशंका जताई जा रही है.


पोस्टमार्टम के बाद की जाएगी कार्रवाई


शव की शिनाख्त नहीं होने पर आसपास के गांव वालों ने अमरपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए. थाना अध्यक्ष ने चौका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ खुलासा हो सकता है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मामाला स्पष्ट हो पाएगा क्योंकि लड़की की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.


यह भी पढ़ें- Married Woman Death: नवादा में हॉस्पिटल में महीनों जंग लड़ने के बाद विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप