Banka News: बांका में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 सिपाही जख्मी, सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल छीना
Attack on Police Team in Banka: अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव की घटना है. इस मामले में चार महिला, दो पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में फरार अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया. बुधवार की घटना है. सच्चिदानंद सिंह ने गांव के ही लालमोहन गोस्वामी, दयानंद गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, सनसनी गोस्वामी और शीला देवी पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शीला देवी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. बुधवार को जब गांव पहुंची पुलिस तो ये घटना हो गई.
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अभियुक्त अपने घर पर है. केस के अनुसंधानकर्ता चंचल कुमार और टाइगर मोबाइल के सिपाही मौलानाचक गांव आरोपित लालमोहन गोस्वामी को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे. इसी दौरान आरोपित के परिजनों ने टाइगर मोबाइल के सिपाही पर हमला कर दिया. हमले के दौरान आरोपित के परिजनों ने दोनों सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली. मोबाइल भी छीन कर फरार हो गए.
बचने के लिए पुलिस को भागना पड़ा
अभियुक्त के परिजन पुलिसकर्मी पर ऐसे टूट पड़े कि बचने के लिए पुलिस को भागना पड़ा. काफी दूर तक खदेड़ा गया था. पुलिसकर्मी भागने के क्रम में भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के लखानी पोखर तक पहुंच गए. यहां ग्रामीणों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बचाया. इस घटना में टाइगर मोबाइल के सिपाही महेन्द्र सिंह और मुकेश कुमार जख्मी हुए हैं. दोनों सिपाही का प्राथमिक उपचार अमरपुर के रेफरल अस्पताल में किया गया.
न रिवॉल्वर मिली और न मोबाइल मिला
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, थानाध्यक्ष सुनील कुमार और सजौर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हमला करने वालों को खोजने के साथ सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल ढूंढने के लिए खेतों में उतर गए. न रिवॉल्वर मिली और न ही मोबाइल.
वहीं सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार एवं बांका एसडीपीओ विपीन बिहारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि चार महिला और दो पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सर्विस रिवॉल्वर एवं मोबाइल बरामद होने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. इस मामले में केस के अनुसंधानकर्ता सह अवर निरीक्षक के बयान पर 10 ज्ञात एवं 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर अमरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'बुलाइए न पुलिस, हम तो वेट कर रहे हैं', पटना के NMCH में बैठे थे प्रेमी-प्रेमिका, पकड़े गए तो...