Banka News: बांका में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी, जा रहा था ससुराल
युवक की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमो कुमारपुर गांव निवासी बुद्धन मंडल के 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. 28 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी.
![Banka News: बांका में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी, जा रहा था ससुराल Banka News: bike collided with an electric pole in Banka young man died Road accident was married 10 days ago ann Banka News: बांका में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी, जा रहा था ससुराल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/78cd65e49e44329529b1ce2f179d44fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमो कुमारपुर गांव निवासी बुद्धन मंडल के 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. पिछले महीने 28 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी. सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
नशे में बाइक चला रहा था युवक
घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि दीपक कुमार शराब के नशे में धुत होकर शादी में मिली नई बाइक से रविवार की देर रात अपने ससुराल जा रहा था. इसी बीच शंभूगंज थाना अंतर्गत किरणपुर गांव के भोला बांध के समीप एक बिजली के खंभे में अनियंत्रित होकर उसने धक्का मार दिया. हालांकि शराब पीने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भूमिहार समाज को लेकर सामने आए सुशील मोदी, RJD पर हमला, पढ़ें लालू-राबड़ी राज को लेकर क्या कहा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज राउत ने अवर निरीक्षक इंद्रदेव यादव को सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. जख्मी हालत में युवक को पहले शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ. शैलेंद्र ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सोमवार की सुबह शंभूगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. बता दें कि पिछले महीने 28 अप्रैल को दीपक कुमार की शादी शंभूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव निवासी पवन मंडल की पुत्री मौसम कुमारी से हुई थी.
यह भी पढ़ें- Love Affairs: एकतरफा प्यार में कोई ऐसा भी करता है क्या? गोपालगंज की घटना जानकर आपके मन में भी आएंगे ऐसे सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)