बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हारा गांव में गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर अपराधियों ने एक ऑटो चालक के सिर में गोली (Banka News) मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी ऑटो चालक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हारा ग्राम निवासी भुवनेश्वर सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह (32 वर्ष) के रूप में हुई है. जख्मी ऑटो चालक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद जख्मी के परिजनों की मदद से आनन-फानन में उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर, मायागंज रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है.
'जान से मारने की धमकी दी थी'
घटना के संबंध में जख्मी ऑटो चालक के भाई छोटू कुमार ने बताया कि चार दिन पहले कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. जख्मी ऑटो चालक के भाई ने बताया कि गांव के ही सुरेश यादव और श्रीकांत यादव रंगदारी की मांग कर रहे थे. इन लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रंगदारी की मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार उक्त लोगों से नोकझोंक हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद बांका के एसडीपीओ विपिन बिहारी ने रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. इधर, घटना के बाद आरोपियों के घर पर भी कोई नहीं है, सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
रंगदारी की बात गलत है- पुलिस
इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि चार दिन पहले जख्मी ऑटो चालक के घर स्थित किराना दुकान से रात में दुकान बंद होने के बाद सिगरेट नहीं देने के कारण उक्त लोगों से झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. बात बढ़ने पर सुरेश यादव और श्रीकांत यादव के द्वारा गोली मारी गई है. रंगदारी की बात गलत है. घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बड़े धोखे हैं इस राह में...! नवादा में 12 साइबर अपराधी धराए, पकड़े गए तो पुलिस के भी उड़े होश