Banka News: बांका में कुएं में मिला युवक का शव, 5 दिनों से था लापता, शादीशुदा महिला से अवैघ संबंध में हत्या की आशंका
Murder in Love Affair: युवक एक शादीशुदा महिला से बातचीत करता था. उसके पति से इसी बात को लेकर झड़प हुई थी. पिता ने साजिश के तहत हत्या करके कुएं में शव को फेंके जाने का शक जताया है.
![Banka News: बांका में कुएं में मिला युवक का शव, 5 दिनों से था लापता, शादीशुदा महिला से अवैघ संबंध में हत्या की आशंका Banka News: Dead body of a Young man found Floating in a well in Banka Suspected of murder in Love Relation With a Married Woman ann Banka News: बांका में कुएं में मिला युवक का शव, 5 दिनों से था लापता, शादीशुदा महिला से अवैघ संबंध में हत्या की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/df4bcae6f945cee2d31c70cda95576b21673370861126576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: बिहार के बांका में बीते पांच दिनों से लापता युवक का शव मंगलवार को कुएं में उपलाता मिला है. घटना आंनदपुर ओपी क्षेत्र की असोढ़ा पंचायत अंतर्गत बाकीडीह गांव की है. युवक पांच दिन पहले कोलकाता से बांका अपने घर आने के लिए निकला था. इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को एक चरवाहे ने किसी शव को कुएं में देखा तो परिजनों को सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान कर ली. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पिता का कहना है कि बेटा एक शादीशुदा महिला से फोन पर बात करता था. इसे लेकर महिला के पति से उसका विवाद था. इसी में बेटे की हत्या की गई है.
कोलकाता में करता था मजदूरी
बताया जाता है कि गांव के मोहन यादव के पुत्र शंकर यादव कोलकाता में मजदूरी का काम करता था. वह पांच दिन पहले कोलकाता से घर आने के लिए निकला था, लेकिन युवक घर नहीं पहुंचा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन इसी बीच मंगलवार की दोपहर दो बजे के आसपास धरवाडीह के किसी चरवाहे से परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक का शव गांव से कुछ दूर कुएं में तैर रहा है. इस बात की सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और मृतक के परिजनों ने युवक की पहचान कर ली. परिजनों में चीख पुकार मच गई.
प्रेम संबंध में हत्या का शक
इधर, मामले की सूचना पाकर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, एएसआई श्याम जी रजक दल बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों की सहयोग से मृतक के शव को कुएं से निकाला और कार्रवाई में पुलिस जुट गई. बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जाएगा. पुलिस वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में जुट गई. इसी दौरान मृतक के पिता ने अवैध संबंध में हत्या का शक जताया है.
शादीशुदा महिला से करता था बात
मृतक के पिता मोहन यादव ने बताया कि बेटा शंकर गांव के कैलाश यादव की पत्नी के साथ कभी-कभी बात करता था. इसे लेकर कैलाश और मेरे बेटे में कई बार झड़प भी हुई है. पिता बोले कि कैलाश यादव ने धमकी दी थी कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को छह महीने के अंदर बर्बाद कर देंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि कैलाश यादव और उनके पिता मैनेजर यादव आदि ने ही साजिश के तहत बेटे की हत्या करके शव को कुएं में फेंका है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने मृतक के पॉकेट से मोबाइल कवर, 2100 रुपये और रेलवे टिकट जब्त किए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar: शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने नालंदा की किशोरी से बनाए संबंध, पंचायत ने लगाई आबरू की कीमत डेढ़ लाख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)