बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स दूल्हा बनकर शादी करने पहुंचा था. मंडप सज चुका था. सारी तैयारी हो चुकी थी लेकिन तभी दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई और खेल बिगड़ गया. मामला बुधवार (15 मार्च) की रात का है. प्रेमी-प्रेमिका शादी करने वाले थे. इसके बाद दूल्हे को बंधक बना लिया गया. इससे संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है. 


क्या है पूरा मामला?


जानकारी के अनुसार प्रेमी गोड्डा (झारखंड) जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के बनरचूहा का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रेमिका बेलहर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. छह महीने पहले मोबाइल से दोनों के बीच संपर्क हुआ था. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया. इसी बीच लड़की की मां को इसकी भनक लग गई जिसके बाद दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया. किसी को पता नहीं चला कि लड़का पहले से शादीशुदा है.


...और दूल्हा बन गया बंधक


बुधवार की रात जब दोनों की शादी होने ही वाली थी तो दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई. यह देखकर पति के होश उड़ गए. लड़की सहित उनके परिजन और ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए. इसके बाद लड़की ने भी शादी से इनकार कर दिया. लड़की के आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लड़के को बंधक बनाते हुए लड़के के परिजनों को बुलाकर उनसे शादी की तैयारी में खर्च हुए रुपये वापस करने को लेकर दबाव बनाने लगे. पंचायत के बाद गुरुवार की शाम मामले को सुलझाया गया.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर बेलहर एसडीपीओ प्रेम चंद्र सिंह ने बेलहर सर्किल इंस्पेक्टर सह बेलहर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को मामले की छानबीन करने को कहा. बेलहर सर्किल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर नारायणडीह गांव अवर निरीक्षक विष्णु देव कुमार को सशस्त्र बलों के साथ भेजा गया था. इसके पूर्व ही गांव में पंचायत बिठाकर मामले को सुलझाने के बाद लड़के पक्ष को गुरुवार की देर शाम छोड़ दिया गया. इस प्रकार ग्रामीण पंचायत, पुलिस एवं लड़के की पहली पत्नी के हस्तक्षेप के बाद यह शादी होने से बचा लिया गया.


यह भी पढ़ें- Patna Kidnapping Case: '40 लाख दो नहीं तो...', पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, व्हाट्सएप कॉल कर मांगी फिरौती