बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा संपर्क पथ पर रिपेयरिंग का काम कर रहे एक मजदूर की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना शनिवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश के समय का है. मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के ही गंगापुर गढ़ैल गांव के मजदूर दीपक मंडल (45) के रूप में हुई है. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


जानकारी के अनुसार, दीपक मंडल गंगापुर गढ़ैल गांव के ही अन्य मजदूर राजेश मंडल, पप्पू पासवान, छेदी मंडल सहित अन्य मजदूरों के साथ मैनमा गांव जाने वाले संपर्क पथ पर रिपेयरिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक वर्षा आ जाने से मजदूर सड़क किनारे बबूल के पेड़ और शीतला स्थान के पलाश पेड़ के नीचे चले गए. तेज बारिश के बीच अचानक वज्रपात होने से दीपक मंडल मूर्छित होकर गिर गया. मौके पर मौजूद सड़क निर्माण एजेंसी के मुंशी अजीत केसरी ने मजदूरों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राय बहादुर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें- Araria News: RJD के पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला, राजगंज के समीप हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचे सरफराज आलम


स्वजनों की हालत देख अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें हुई नम


इधर, घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी गुड़िया देवी एवं दोनों पुत्र रौशन मंडल एवं जितेंद्र मंडल अन्य स्वजन के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान स्वजनों की हालत देख अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गई. वहीं, मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधी और समाजसेवी भी रेफरल अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की. इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: ट्रेन में आग लगाने वाला मुख्य आरोपी पप्पू गिरफ्तार, सेना भर्ती के फिजिकल परीक्षा में पास हो चुका था युवक