Banka News: 6 साल से था प्यार लेकिन नहीं माना परिवार, बांका में कोर्ट में शादी के बाद प्रेमी जोड़ा फरार, परिजन पहुंचे थाना
Bihar Love Affair: मामला खेसर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है. दोनों परिवार के लोगों ने थाना में गुहार लगाई है. सोमवार को कोर्ट में दोनों ने विवाह किया था.
बांका: बिहार के बांका में एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी कर ली. दोनों के बीच बीते छह साल से प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की और लड़के के घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके बाद प्रेमी युगल ने भागकर बांका कोर्ट में शादी रचा ली. सोमवार को दोनों ने कोर्ट में विवाह किया और उसके बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं. मामला खेसर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है. प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद दोनों के परिजनों ने खेसर थाने में आवेदन दिया और बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है.
छह साल से है प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि खेसर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के रहने वाले प्रेमी युगल ने बांका कोर्ट में 20 मार्च को शादी की है. शादी के बाद प्रेमी युगल फरार बताए जा रहे. खेसर थाना क्षेत्र के गाजीराता ग्राम निवासी विकास मंडल के पुत्र विश्वजीत कुमार (28 वर्ष) और धनुआ ग्राम निवासी स्वतंत्र मंडल की पुत्री स्मृति कुमारी (25 वर्ष) दोनों के बीच भागलपुर में पढ़ाई के दौरान पिछले छह वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बराबर मिलते-जुलते रहते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग रहने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. मजबूरन प्रेमी युगल ने बांका कोर्ट में जाकर शादी रचा ली. यह अंतर्जातीय विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दोनों परिवारों में तनाव
बताया जाता है कि वर्तमान में लड़की भागलपुर में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही थी, वहीं लड़का स्नातक पास कर घर में ही रह रहा था. इस शादी को लेकर दोनों परिवार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. लड़का और लड़की दोनों के परिजनों ने खेसर थाने में आवेदन दिया है और दोनों की बरामदगी की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बांका से लगातार प्रेम प्रसंग के कई मामले उजागर होते हैं. कुछ मामलों में तो प्रेमी युगल नाबालिग भी निकलते हैं.
इस संबंध में खेसर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के क्रम में बताया है कि लड़की भागलपुर में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही थी. वह कई दिनों से फरार थी जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा भागलपुर के जोगसर थाने में शादी की नीयत से अपहरण से संबंधित कांड संख्या 280/2023 के तहत पहले ही मामला दर्ज कराया जा चुका था. इस कारण मंगलवार को खेसर थाना आए लड़की के परिजनों को यहां से समझाकर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Science Toppers 2023: खगड़िया की आयुषी बनीं साइंस स्ट्रीम की पहली टॉपर, जानें टॉप 5 छात्रों के नाम