Banka Man Beaten to Death Over Land Dispute: बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के पास एक नहर पुल के नीचे से कीचड़ में सना शव मिला. मंगलवार (25 जून) की सुबह मिली इस लाश की पहचान पचरुखी ग्राम निवासी अधिकराम सिंह के पुत्र बबलू सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में इलाके के लोग जुट गए.


सूचना मिलने के बाद धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची. शख्स की हत्या भूमि-विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किए जाने की बात सामने आ रही है. घटना को लेकर धनकुंड थाना की पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.


मवेशी चराने गया था भाई तो लाश पर गई नजर


बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मृतक बबलू सिंह का भाई रामधनी सिंह मवेशी चराने नहर की ओर निकला था. इसी दौरान उसकी नजर पुल के नीचे कीचड़ की तरफ लाश की ओर गई. पास जाकर देखा तो वह अपने भाई को मृत अवस्था में पाया. धनकुंड थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कीचड़ से बाहर निकाला.


आपराधिक छवि का था बबलू सिंह


इस मामले में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मृतक बबलू सिंह आपराधिक छवि का था. उनके थाना का पहले से ही वह दागी व्यक्ति था. उन्होंने लाठी-डंडे से पीट कर हत्या किए जाने की बात बताई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक बबलू सिंह के घर के आसपास के ही संदिग्ध चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. खबर लिखे जाने तक धनकुंड थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गांव में कैंप किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है.


ग्रामीणों का कहना है कि बबलू प्लॉटिंग आदि का भी काम किया करता था. चार-पांच दिन पहले ही किसी व्यक्ति से एक लाख रुपये लेकर जमीन जोतवाया था. घटना के पीछे का मकसद भूमि-विवाद ही बताया जा रहा है. उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- Begusarai Murder: बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने घेर कर मारा