Banka News: बांका में नाबालिग जोड़े ने की शादी, सुरक्षा मांगने पहुंचे थाना, अब प्रेमी गया जेल, जमकर हुआ ड्रामा
Love Affair: शनिवार को बाराहाट थाना में जमकर ड्रामा हुआ. लड़की के परिजन ने प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है. लड़की का रविवार को मेडिकल होगा.
बांका: जिले में इन दिनों प्रेम को पंख लग गए हैं. ताजा मामला जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है. यहां के ही रहने वाले नाबालिग प्रेमी युगल के बीच कुछ समय से प्यार पनप रहा था. दोनों के बीच प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी युगल ने शादी कर ली. वहीं शादी करने के बाद शनिवार को दोनों बाराहाट थाना पहुंचे और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. फिर क्या था कम उम्र होने के कारण पुलिस ने प्रेमी को पकड़ लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
लड़की के परिजन ने अपहरण का दर्ज कराया था केस
नाबालिग प्रेमी बाराहाट थाना क्षेत्र के घोषपुर का बताया जा रहा है, जबकि प्रेमिका बाराहाट थाना क्षेत्र के ही तेतरिया गांव की निवासी है. प्रेमी युगल के थाना पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को थाना पर बुलाया गया. दोनों पक्षों के बीच शनिवार को दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस संबंध में बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ बाराहाट थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है, इसके बाद नाबालिग प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया है.
लड़की का होगा मेडिकल
इधर, लड़की को रविवार को मेडिकल जांच के लिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर भेजा जा रहा है. इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि प्रेम प्रसंग के मामलों में आजकल ज्यादातर युवाओं की भागीदारी है. हालांकि कई बार नाबालिग किशोर-किशोरियां, तो कई बार बाल-बच्चेदार लोगों के भी प्रेम प्रसंग के मामले उजागर हो रहे हैं. हालांकि इस नाबालिग प्रेमी जोड़े को शादी के बाद करना और करके पुलिस स्टेशन पहुंचना भारी पड़ गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘बिहार के लोग परिवर्तन के लिए तैयार खड़े हैं’, चिराग का सरकार पर हमला, कहा- बस चुनाव का इंतजार