Banka Crime News: दो बेटों के सामने पीट-पीटकर मां की कर दी हत्या, छोटी सी बात पर शुरू हुआ था विवाद और ले ली जान
Murder of Woman in Banka: शुक्रवार देर शाम की घटना है. इस घटना को लेकर मृतका के पति के बयान पर कटोरिया थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 12 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है.
![Banka Crime News: दो बेटों के सामने पीट-पीटकर मां की कर दी हत्या, छोटी सी बात पर शुरू हुआ था विवाद और ले ली जान Banka News: Mother was beaten to death in front of two sons, dispute started over small matter ann Banka Crime News: दो बेटों के सामने पीट-पीटकर मां की कर दी हत्या, छोटी सी बात पर शुरू हुआ था विवाद और ले ली जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/97300bc5b968afe90e8723dd29c3e8dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांकाः जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के तुलसीवरण गांव में मामूली विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है. मृतका की पहचान तुलसीवरण गांव के गणेश यादव की पत्नी अलखी देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर मृतका के पति के बयान पर कटोरिया थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें गांव के ही अमीन यादव, रोहित यादव, पप्पू यादव, डब्लू यादव, भवेश यादव, मुकेश यादव सहित 12 महिला-पुरुषों को नामजद आरोपित किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में अलखी देवी के पति ने बताया कि उनके खेत में मकई की बुआई की गई थी. उसी खेत से होकर ट्रैक्टर को पार किया जा रहा था. इस पर उनकी पत्नी अलखी देवी ने मना किया तो नामजद आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे बेटे अमर कुमार (20 वर्ष) और उपेंद्र यादव (16 वर्ष) को भी मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजन तीनों को इलाज के लिए लेकर रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचे जहां महिला की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा में वंदे मातरम् के दौरान बैठे रह गए RJD विधायक सौद आलम, विवादित बयान दिया, भड़की BJP
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना कटोरिया थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, अवर निरीक्षक महेश झा, सहायक अवर निरीक्षक जनार्दन सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. छापेमारी कर नामजद आरोपितों में से अमीन यादव और रोहित यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि घटना देर शाम की होने की वजह से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस मामले में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उधर, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Flood in Bihar: महानंदा और रीगा नदी में उफान, कटिहार में कई गांवों का संपर्क टूटा, जानें क्या है अब तक का पूरा अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)