बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता गांव जाने वाले संपर्क पथ से करीब सौ मीटर की दूरी पर हटिया बारी बहियार के समीप रविवार को देर शाम घात लगाए अपराधियों ने एक गन्ना व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बल्लीकित्ता गांव के रहने वाले गिरो कापरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष मु. सफदर अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.


तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप


बताया जाता है कि बल्लीकित्ता गांव के कुछ लोग छठ पर्व की खरीदारी कर शाम में घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सड़क के बीचों-बीच गिरो कापरी का शव पड़ा मिला. इसके बाद लोगों ने गांव जाकर घटना की जानकारी दी. तब मृतक के स्वजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मृतक के स्वजनों ने गांव के जयराम कापरी, रिपू कापरी एवं भवेश कापरी पर हत्या का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज के डीएम ने कहा- महम्मदपुर शराबकांड में लिप्त धंधेबाजों की नीलाम होगी संपत्ति, उठाया गया बड़ा कदम


स्वजनों ने बताया कि गिरो कापरी छठ पर्व को लेकर भरको हाट गन्ना बेचने गया था. वहां से लौटने के क्रम में हटिया बारी बहियार के समीप पूर्व से घात लगाए आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है. गिरो कापरी की पत्नी सुषमा कापरी और पुत्र अवधेश कापरी ने बताया कि आरोपित जयराम कापरी से एक सप्ताह पूर्व ही बोरिंग से पटवन को लेकर कहासुनी हुई थी. उस दौरान उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी.


इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष मु. सफदर अली ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए बांका भेज दिया गया है. स्वजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नशे में पति करता था झगड़ा, पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, जान निकलने तक मारती रही, औरंगाबाद की घटना