Banka Accident: बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर ढाका मोड़ के पास मंगलवार की देर संध्या एक अज्ञात ट्रक और कांवरिया सवार कार के बीच सीधी टक्कर हो गई. यह सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में कार में सवार सात कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक मौके से भाग निकला. वहीं, घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. अफरातफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते कुछ देर के लिए सड़क जाम लग गई.


घटना के बाद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग जाम


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी कांवरिया मधेपुरा और आसपास क्षेत्र के हैं जो बासुकीनाथ धाम से पूजा-अर्चना कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच ढाका मोड़ के समीप रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद काफी देर तक भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस प्रशासन के आने के बाद काफी मुश्किल से स्थिति सामान्य हो पाई. इसके बाद सड़क पर परिचालन शुरू हो सका.


तीन जख्मी की हालत गंभीर


वहीं, जख्मी सभी कांवरियों को आनन-फानन में एम्बुलेंस के सहारे इलाज के लिए बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. जख्मी कांवरियों में तीन की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं, जख्मी कांवरियों में कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार, छोटू कुमार, संतोष कुमार सहित सात लोग शामिल हैं. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पेड़ पर यूट्यूबर का लटकता हुआ मिला शव, कॉल मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस