बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज में चल रहे बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को जमकर बवाल हुआ है. परीक्षा में नकल रोकने और सख्ती करने पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जख्मी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में प्राथमिक उपचार हुआ जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की दूसरी पाली की परीक्षा के बाद की बताई जा रही है. वहीं 24 घंटे के अंदर मंगलवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


परीक्षा समाप्त होने के बाद हमला


इधर, जख्मी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पहचान अमरपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी पंकज जायसवाल के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चल रही है. जख्मी पंकज जायसवाल ने बताया कि सोमवार को दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी पुलिसकर्मी और अधिकांश शिक्षक भी जा चुके थे. इसी बीच कॉलेज के एक कर्मी द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कॉलेज गेट के बाहर दर्जन भर से अधिक लड़के लाठी-डंडे के साथ खड़े हैं. इस सूचना के बाद मौके पर उन सभी को वहां से जाने के लिए जैसे ही कहा कि एकाएक सभी ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया. 


एक युवक की पहचान की


इधर, जख्मी मजिस्ट्रेट ने लाठी-डंडे लिए युवकों में से एक की पहचान कटोरिया प्रखंड के जयपुर सहायक थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय जयपुर के रिजाउल अंसारी के रूप में की है. जख्मी हालत में ही उन्होंने खुद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी  जिसके बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने सोमवार की देर रात ही बाराहाट थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.


गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान 


इस संबंध में बाराहाट थाना पुलिस की मानें तो घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इस संबंध में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि आरोपित छात्र की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी. परीक्षा की शुद्धता एवं सुचिता को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के वोट बैंक पर बड़ा खतरा! क्या ‘कास्ट सेंसस’ को लेकर फंसेगा मामला? कुर्मी की उपजातियां उठा सकती है ये कदम