Banka News: प्रेमी कर रहा था शादी से इनकार, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को किया पुलिस के हवाले, फिर हुआ ऐसा
Marriage In Love Affair: दोनों धोरैया के प्राइवेट क्लीनिक में जॉब करते हैं. कार्य के दौरान ही वह करीब आ गए. वहीं रविवार को पुलिस ने पंजवारा बाजार स्थित गढ़ीनाथ मंदिर में दोनों की शादी कराई.
बांका: बिहार के बांका में एक प्रेमी जोड़े की पुलिस ने शादी कराई. लड़का और लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग (Love Affair Bihar) चल रहा था. दोनों में संबंध बने और लड़के ने प्रेमिका से शादी का वादा किया. इसके बाद जब लड़की उसपर शादी के लिए जोर देने लगी तो वह बार-बार इनकार कर देता था. लड़की के परिजनों को बात पता चली तो उन्होंने लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों की रविवार को मंदिर में शादी कराई गई. मामला जिले के पंजवारा बाजार का है.
प्राइवेट क्लीनिक में काम करते हैं दोनों
बताया गया कि पंजवारा बाजार स्थित गढ़ीनाथ मंदिर में लड़की के परिजनों की उपस्थिति में प्रेमी युगल की शादी कराई गई. धोरैया थाना क्षेत्र के रहमान कित्ता गांव निवासी संजय यादव के पुत्र मिथुन कुमार (25 वर्ष) का प्रेम प्रसंग धोरैया थाना क्षेत्र के चलना गांव निवासी महेंद्र दास की पुत्री पायल कुमारी (22 वर्ष) से काफी समय से चल रहा था. दोनों धोरैया के प्राइवेट क्लीनिक में जॉब करते हैं. कार्य के दौरान ही वह करीब आ गए. दोनों में संबंध बने. वहीं शादी का वादा करने के बावजूद भी प्रेमी लंबे समय से शादी की बात पर इनकार कर रहा था. लड़की परेशान हो गई. मामला लड़की के घर तक गया जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के को रविवार सुबह पंजवारा संकटमोचन चौक से पकड़ा. प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेम प्रसंग में जीजा-साली की गई जान, दिल्ली से शुरू इश्क का सिलसिला बिहार में मौत पर हुआ खत्म
पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में कराई गई शादी
मामले की जानकारी पाते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान काफी हाई वोल्टेज ड्रामा चला. थाना में मामला दर्ज होने के भय से लड़का शादी के लिए तैयार हो गया. पंजवारा गढ़ीनाथ मंदिर में दोनों की शादी रविवार शाम को कराई गई. इसके बाद वर-वधू को पंजवारा थाना से बांड भरवाकर विदा किया गया. वहीं इस मामले पर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था. लड़का लड़की के बालिग होने की वजह से दोनों की सहमति से विवाह करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Death: रिश्तेदार बनने के पहले मुलायम सिंह यादव के कड़े विरोधी थे लालू प्रसाद, जानिए क्या था मामला