बांका: बिहार के बांका-भागलपुर रेलवे लाइन क्रॉसिंग को पार करते समय एक बाइक पर सवार तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. मौके पर ही ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गई. घटना बांका-बाराहाट रेलखंड पर बाराहाट थाना अंतर्गत मुरहरा स्टेशन के आगे बैजनाथपुर गांव के पास की बताई जा रही है. सोमवार को इस रूट पर बांका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए. मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र कमलपुर निवासी संजय कुमार झा (50 वर्ष), पत्नी पूनम झा (45 वर्ष) तथा उनकी नातिन परी (5 वर्ष) के रूप में हुई है.


मृतक संजय कुमार झा अपने बेटे से मिलने के लिए बांका जेल जा रहा था. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय रेल फाटक नहीं होने के कारण यह हादसा हो गया. रेल की चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के शरीर कई टुकड़ों में बट गए. दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी काफी दूर जाकर गिर गई.


यह भी पढ़ें- Watch: सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया चोर, कहा- वो खुद चोरों के 'सरदार'


मूसलाधार बारिश के कारण देर से पहुंचे लोग


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त मूसलाधार बारिश हो रही थी इस वजह से मौके पर लोग कुछ देरी से पहुंचे. बाद में शव की पहचान हुई. एक साथ तीन-तीन लोगों की मौत से कमलपुर गांव में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद बांका एवं बाराहाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय पुलिस ने भागलपुर रेल पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दी है.


इधर, मौके पर पहुंची बाराहाट थाना की पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जाएगा. बता दें कि रेलवे का अनाधिकृत रूप से इस क्रॉसिंग के पास पहले भी इस तरह की घटना हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया, 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं