बांका: टाउन थाना अंतर्गत लकड़ी कोला पंचायत के लकड़ी कोला गांव में मंगलवार को नदी में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. वे अपने मामा की शादी में आईं थीं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. शादी की खुशियां गम में बदल गईं. बच्चियों की पहचान बौंसी थाना अंतर्गत दलिया ग्राम निवासी रमेश महोली की पुत्री दिव्या कुमारी (10 वर्ष) और ककवारा निवासी धनेश्वर महोली उर्फ विजय की पुत्री नीलम कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है.


जानकारी के अनुसार लकड़ी कोला गांव के विजेंद्र महोली के पुत्र अमित कुमार की शादी को लेकर दोनों बच्चियां अपने मामा की शादी में ननिहाल आईं थीं. वे दोनों मंगलवार की सुबह गांव के बगल स्थित चांदन नदी में नहाने गईं तभी गहरे पानी में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि बच्चियां पहले भी नहाने की जिद कर रही थीं लेकिन समझाया गया था उन्हें. इस बीच मंगलवार को दोबारा बच्चियां छुपकर नदी में नहाने चली गईं और ये हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बीजेपी ने कहा- RJD मतलब 'रेल जलाओ पार्टी', MLA, MP, IPS, IAS, मुखिया, सिपाही भी 'अग्निवीर' बनें


पानी में तार में फंस गईं बच्चियां


लोगों ने बताया कि नदी के अंदर कुछ तार पड़े थे जिसमें बच्चियों के कपड़े फंस गए और हाथ पैर मारने के बावजूद वो बाहर नहीं निकल पाईं. इसके बाद अंदर ही उनकी मौत हो गई. लोगों ने कहा कि जिस नदी में बच्चे डूबे हैं उस नदी से लगातार बालू उठाव के कारण नदी की गहराई 15 से 20 फिट ज्यादा हो गई है, जिस कारण से यह घटना घटित हुई.


नहीं कराया गया शव का पोस्टमार्टम


बच्चियों के शव को नदी से किसी तरह बाहर निकाला गया. हालांकि पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि सूचना के बाद बांका थाने की पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. दोनों के शव को अपने-अपने गांव लेकर चले गए.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में जब लगा कन्हैया कुमार मुर्दाबाद का नारा तो हो गया बवाल, मारपीट हुई, देशद्रोही बताकर शुरू किया हंगामा