बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव करीब डेढ़ वर्ष के बाद फिर से मठ की जमीन को लेकर दशकों से चल रहे पुराने विवाद में एक हत्या (Banka News) की घटना हुई. गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति के सीने में गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है. 


मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी 55 वर्षीय बालेश्वर दास तथा जख्मी युवक की पहचान वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य विकास दास के रूप में हुई है.


गोली लगने से घटनास्थल पर ही हुई मौत


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दो लोग खेत में पटवन करने के लिए गए थे. इसी बीच कुछ अज्ञात अपराधियों ने खेत पर पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीकांड में बालेश्वर दास की सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गोली लगने से वार्ड सदस्य विकास कुमार अचेत होकर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण खेत की ओर दौड़े तो ग्रामीणों को आते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, बालेश्वर दास की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


जांच में जुटी पुलिस


घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से जख्मी युवक को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया, जहां डॉ. पंकज कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी विकास को प्राथमिक उपचार के उपरांत भागलपुर रेफर कर दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे गोली चलने की आवाज आई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि दहशत की वजह से ग्रामीण पुलिस के समक्ष कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.


आवेदन दिए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी- पुलिस


थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम को गांव में ही तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिस अधिकारी को जख्मी युवक का फर्द बयान लेने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस संबंध में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: डबल मर्डर से दहला कटिहार, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग में पार्षद पति और एक अन्य की गोली मारकर की हत्या