बांका: जिले के 11 प्रखंडों में 22 पैक्सों के लिए मंगलवार को 66 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग होगी. कटोरिया, बौंसी, चांदन, बेलहर और फुल्लीडुमर प्रखंड उग्रवाद प्रभावित होने की वजह से यहां मतदान दो बजे तक ही कराया जाएगा. वोटिंग के बाद देर शाम तक मतगणना कर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.


11 प्रखंडों के कुल 27 पैक्सों के लिए होने वाले चुनाव में चार पैक्स अध्यक्ष पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं जबकि एक का स्थगित हो गया था. पैक्स चुनाव को लेकर कुल 22 पीसीसीपी बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू है. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में अनाधिकार प्रवेश वर्जित रहेगा.



इस चुनाव में कुल 30 हजार 316 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंडवार सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेन्दु कुमार व पुलिस निरीक्षक वकील प्रसाद यादव को धोरैया, रजौन, बाराहाट, बौंसी व बांका की जिम्मेदारी दी गई है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी व पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार राव को अमरपुर, फुल्लीडुमर, शंभूगंज, बेलहर व कटोरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दौरान मस्जिद पर जबरदस्ती फहराया गया भगवा झंडा, पुलिस ने की कार्रवाई


बौंसी के तीन व चांदन के एक पैक्स के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं जिसमें बौंसी के कसवा मंदार फागा व दलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए हैं. चांदन प्रखंड के उत्तरी कसबा वसीला पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसके साथ-साथ बांका सदर प्रखंड के दोमुहान पैक्स के लिए होने वाले चुनाव का कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में स्थगित कर दिया गया है.


पांच प्रकार के बैलेट पेपर का हो रहा इस्तेमाल


पैक्स चुनाव में पांच प्रकार के बैलेट पेपर प्रयोग किए जा रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग का बैलेट पेपर जबकि एससी-एसटी के लिए नीला, ईबीसी के लिए काला, बीसी के लिए हरा व सामान्य प्रबंध समिति सदस्य के लिए नारंगी रंग के बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है.


21 टेबल पर होगी मतों की गिनती


शाम साढ़े चार बजे मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतपेटी को प्रखंड मुख्यालय में जमा कराया जाएगा और मंगलवार को ही देर शाम मतगणना कराकर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. मतगणना के लिए जिले भर के सभी प्रखंडों में कुल 21 टेबल पर मतगणना कार्य संपन्न होगा.


यह भी पढ़ें- Watch: झारखंड के देवघर में रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा शख्स, खाई में गिरने का ये वीडियो सहमा देगा