बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग द्वारा रेप का मामला सामने आया है. बुजुर्ग, नाबालिग के गांव के रिश्ते में दादा लगता है. वहीं नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का पता जब उसके परिजनों को चला तो घर में हड़कंप मच गया. मामला मंगलवार को रजौन थाना पहुंचा है, वहीं आरोपी गांव से फरार बताया गया है, जबकि पीड़िता रजौन थाने की शरण में है.


जानकारी के अनुसार कथित 60 वर्षीय मोहम्मद रफीक उर्फ फुलौरी द्वारा रेप के बाद धमकी दिए जाने की वजह पीड़िता इस बात को छुपाती रही, लेकिन घर की महिलाओं को जब उसके गर्भवती होने के लक्षण साफ नजर आने लगे, तब मामला सरेआम हो गया.


समझौत करने का परिजनों पर बनाया गया दबाव


घरवालों ने जब लड़की पर दबाव बनाया तब नाबालिग ने रोते-बिलखते हुए अपनी सारी आपबीती घरवालों को सुना दी, इसके बाद गांव में पंचायत भी बुलाई गई. इस दौरान गांव में हंगामा मच गया वहीं मामले को दबाने के लिए कथित तौर पर आरोपी के परिजनों द्वारा दबाव बनाया गया और इसके एवज में एक निश्चित राशि के तहत समझौता करने की भी बात कहने लगे, लेकिन बात नहीं बनी.


जानें कैसे बुजुर्ग ने नाबालिग पर बनाया दवाब?


इधर पीड़िता और उसके परिजनों ने बताया कि करीब 5 माह पूर्व जब पीड़िता की मां इलाज के लिए मायागंज अस्पताल गई हुई थी, उसी वक्त आरोपी ने उस लड़की को किसी बहाने से अपने घर में बुलाया और रेप किया. उसने तीन- चार बार इसे अंजाम दिया और बाद में यह भी धमकी दी कि यह बात अगर किसी को बताई तो जान से मार देंगे. इधर गर्भवती होने के लक्षण जब सामने आए तो मामला खुलकर सामने आ गया.


रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया गया है.पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को बांका भेजा जाएगा और कोर्ट के आदेश पर मेडिकल भी कराया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: संसद के नए भवन के उद्घाटन पर सियासत शुरू, जानें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्या कहा?