(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banka Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत, चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
जिले के कटोरिया मुख्य बाजार चौक पर हुआ हादसा, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा अस्पताल.
बांकाः जिले के कटोरिया मुख्य बाजार चौक पर रविवार को एक ट्रक ने व्यवसायी को कुचल दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. व्यवसायी कटोरिया बाजार के सुईया रोड का रहने वाला 40 वर्षीय बबलू साह था. ट्रक लंबा था जिसकी वजह से सड़क पर मोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है.
जांघ से लेकर कमर तक को ट्रक ने कुचला
व्यवसायी बबलू साह सुईया रोड स्थित अपने घर से देवघर रोड स्थित अपने होटल पर जा रहा था. इस क्रम में बांका रोड से आ रहा लॉरी ट्रक का चालक अपनी गाड़ी चौक पर मोड़ने लगा. ट्रक लंबा था जिसकी वजह से व्यवसायी वाहन के बंपर से टकरा गया और वह पहिए के नीचे आ गया. ट्रक ने व्यवसायी के जांघ से लेकर कमर तक को कुचल दिया.
देवघर ले जाने के क्रम में व्यवसायी की मौत
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए कटोरिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद व्यवसायी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर जाने के दौरान रास्ते में ही व्यवसायी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. व्यवसायी की पत्नी सीमा देवी सहित सभी परिजनों का बुरा हाल है.
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद झारखंड के हजारीबाग के पदमा निवासी ट्रक चालक संतोष यादव को हिरासत में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
(इनपुटः कुमुद रंजन राव)
यह भी पढ़ें-
बिहारः पूर्णिया में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जलकर चालक की मौत, खलासी गंभीर
Bihar Crime: भोजपुर में बाइक छीनने का विरोध करना पड़ा महंगा, चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या