बांका: जिले के पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के अजीत नगर पहाड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई. बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. घटना मंगलवार (6 जून) सुबह करीब 7:30 बजे की है. मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के लीलातरी ग्राम निवासी अनंत सिंह उर्फ टूटू सिंह के छोटे बेटे निखिल कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गई. वहीं जख्मी युवक की पहचान भानू भारती के पुत्र ध्रुव कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि निखिल कुमार अपने चचेरे भतीजे ध्रुव कुमार के साथ बाइक से इंग्लिश मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अजीत नगर पहाड़ के समीप इंग्लिश मोड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन से टक्कर हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही बाइक चालक निखिल की मौत हो गई. बाइक पर सवार दूसरा युवक ध्रुव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद पिकअप चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया.
सूचना के बाद पहुंचे परिजन, सड़क जाम
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. जख्मी युवक को आनन-फानन में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे. सड़क जाम कर खूब हंगामा किया. करीब चार घंटे के हंगामे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण शांत हुए. वो मुआवजे की मांग पर अड़े थे.
रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन और पुलिस बल की मदद से जाम को हटाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया है. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर अज्ञात पिकअप वाहन की पहचान करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapse: अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले पटना हाईकोर्ट में याचिका, स्वतंत्र जांच की मांग